शनिवार, जुलाई 17, 2010

बढ़ रहा है मोटापे का रोग


करीब तीन करोड़ इंडियन मोटापे से परेशान हैं। इससे भी डराने वाला डेटा यह है कि स्कूल जाने वाले 20 पर्सेंट बच्चे ओवरवेट हैं। यह नतीजा सामने लाया है नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस)से। सर्वे का कहना है कि मोटापा दुनिया भर में महामारी के रूप में बढ़ता जा रहा है। खासकर विकसित देशों में इससे लोग परेशान हैं। भारत में को यह बीमारी बड़ी तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। सर्वे के नतीजों के मुताबिक मोटापे से टाइप टू डायबीटीज का खतरा तो बढ़ता ही है, साथ ही हाइपरटेंशन, ऑस्टोआर्थराइटिस जैसी बीमारियां भी सिर उठाने लगती हैं।
महिलाओं में मोटापा ज्यादा भयानक रूप ले लेताहै। इससे न सिर्फ उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा रहता है, बल्कि यूट्रस का कैंसर, बांझपन जैसी समस्याएं सामने आती हैं।
मोटापे के साथ-साथ ऑर्थराटिस भी देश के लोगों को तेजी से अपनी जकड़ में ले रहा है। हालत इतनी गंभीर है कि 2013 में देश के करीब 65 फीसदी लोगों को ऑर्थराइटिस से पीडि़त होंगे। एक सर्वे के अनुसार फिलहाल देश में 65 साल से ज्यादा की उम्र के 70 फीसदी लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं। 2013 तक यह सबसे बड़ी महामारी बन जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें