गुरुवार, जुलाई 15, 2010

सौ साल जी सकेंगे आप

क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी उम्र 100 साल की होगी? हाथों की रेखाओं को छोड़िए और तैयार हो जाइए एक छोटे से जेनेटिक टेस्ट के लिए जो आपको इसका जवाब देगा।
बोस्टन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि उन्होंने दीर्घायु होने के जेनेटिक लक्षण खोज निकाले हैं, जिससे पुख्ता तौर पर यह पता लगाया जा सकता है कि कौन जीवन में 100 वसंत देखेगा।
साइंटिस्ट्स ने बेहद उम्रदराज लोगों में 154 समान डीएनए पाए जिसके बारे में उनका कहना था कि ये व्यक्ति के दीर्घायु होने के बारे में 77 पर्सेंट तक ठीक ठाक सूचना दे सकते हैं।
टेलिग्राफ खी खबर में बताया गया कि साइंटिस्ट्स को यह भी यकीन है कि ये सूचनाएं युवा लोगों में जीवन के लिए खतरनाक बीमारियों के इलाज में मदद करेंगी।
रिसर्च कर रही टीम की लीडर प्रफेसर पाओला सेबस्टीआनी ने बताया कि शुरुआती आंकड़ों से मालूम होता है कि लंबे जीवन की वजह जीन होते हैं। ये जीन शरीर में बीमारी से होने वाले नुकसान को कम करते हैं और उम्र बढ़ाने में मददगार होते हैं।
नभाटा से साभार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें